Categories
Uncategorized

सर दर्द के कारण

सर में दर्द बहुत आम बात है ,सब कभी न कभी इसे महसूस करते है ,पर कभी कभी कुछ सर दर्द ज्यादा समय तक रहते है और ये बहुत गंभीर समस्या है ।सभी सर दर्द के अपने अपने symptoms होते है ।आज में आपको इस लेख में कुछ ऐसे ही सर दर्द के बारे बताऊंगा ।

सर दर्द भी 150 तरीके के होते है ,में इस लेख में आपको कुछ आम तरह के सर दर्द के बारे में बात करूंगा ।

1. टेंशन के कारण दर्द –

ये दर्द बहुत आम है ,ये बच्चो ओर वयस्कों में ज्यादा देखा जाता है ,आजकल की बहुत तेज जिंदगी के कारण ये आम है ,इसमें हल्के से तेज़ दर्द हो सकता है ,जो कि कुछ समय के बाद अपने आप बंद हो जाता है

2. माइग्रेन का होना :

माइग्रेन होने पर आपके सर में तेज़ ओर न सहने बाला दर्द हों सकता है ,ये दर्द आपके लगातार ओर लंबे समय तक रह सकता है ,जैसे कि कुछ घंटो से लेकर एक दिन या दो दिन या उससे भी ज्यादा जा सकता है

Symptoms :- दर्द के साथ साथ आपको रोशनी से दिक्कत ,तेज़ आवाज़ से परेशानी ,खुशबू या सुगंध का महसूस न होना ,हल्के चक्कर या उल्टी जैसा महसूस होना , भूंख का कम हो जाना ,पेट ठीक ना रहना ,दर्द होना जैसे लछन देखे जा सकते है ।

ऐसे लक्षण दिखाई देने पर आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है ,कोई भी मेडिसिन लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है

3. क्लस्टर (cluster ) के कारण दर्द :

ये दर्द काफी गंभीर समस्या होते है ,बहुत खतरनाक होते है ,इस तरह के दर्द में एक तरह की जलन ओर आंख के पीछे ओर आंख के चारो ओर ,बहुत तेज ओर लगातार दर्द होता है । क्लस्टर के कारण दर्द इतना तेज़ होता है कि ये कुछ लोगो को शांत बैठेने नहीं देता ओर आपको बेचैन कर देता है ,आंख के आसपास होने के कारण इसमें आंख लाल भी हो सकती है ओर आंख में पानी भी आ सकता है ,दर्द वाली तरफ नाक भी वेह सकती हैं।

इन्हें क्लस्टर इसलिए कहते है कि ये इक तरीके से बहुत बार होता है ,ये इक दिन में 2,3 बार भी हो सकता है ओर ये दो तीन सप्तोह तक रह सकता है ,क्लस्टर दर्द के कारण ,क्लस्टर दर्द की सीमा एक से दो घंटे लंबा हो सकता है ,ये इतना अशहनी होता है कि आपको नींद से जगा सकता है ओर नींद में परेशान भी कर सकता है । ये पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलता है महिलाओं की अपेक्षा ।

ऐसा महसूस होने पर अपने डॉक्टर से सलाह ले ओर मेडिसिन उसी अनुसार से लेे।

4. साइनस (sinus) के कारण दर्द :

ऐसे सरदर्द में आप एक लगातार ओर बहुत तेज़ दर्द अपने गालों की मासपेशियों में ,माथे पर ओर नाक के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है । साइनस (sinus ) एक खाली जगह होती है सर में जो कि खाली हो जाती है ।

लक्षण में आपकी नाक वह सकती है ,आपको कान अपने भरे भरे लगने लगेंगे ,आपको बुखार ओर आपका चेहरा भी सूज सकता है।

Sinus के दर्द आपका sinus इंफेक्शन के कारण हो सकता है ओर इसमें आपकी नाक से पीले ओर हरे रंग का पानी निकल सकता है ।

5 postraumatic( पोस्ट्रौमतिक) वाला दर्द :

ये दर्द आपको कोई गहरी चोट सर में लग जाने के बाद महसूस होता है ,चोट आपकी सरिरिक या मानसिक भी हो सकती है

इसमें आप ये कुछ चीज़े महसूस कर सकते है

अ). सर से चक्कर आना

ब). एकरग्रता में कमी

स). चीजो को भूलने की दिक्कत

द). थकने की समस्या

ये कुछ आम सर दर्द जो कि लोगो में ज्यादातर देखने को मिल जाते है , कोशिश करूंगा कि अगले भाग में आपके लिए इसका दूसरा भाग लेकर आऊंगा जिसमें कुछ सर दर्द “जो बहुत कम देखने को मिलते है ” इस पर लेख लेकर आऊंगा

आप इस लेख को लाइक करे ओर शेयर करना अगर अच्छा लगे ओर आप सब अपना ख्याल रखे ।

Design a site like this with WordPress.com
Get started